एक क्लिक यहां भी...

Wednesday, September 17, 2008

इनको पहचान लें


दिल्ली पुलिस ने धमाकों के तीन दिन बाद कल शाम धमाकों के संदिग्ध अभियुक्तों के कंप्यूटर चित्र जारी कर दिए। पुलिस ने इन तीन लोगों के ५ स्केच जारी किए हैं। इनमें एक स्केच गफ़्फ़ार मार्केट के संदिग्ध का है जबकि दो स्केच बाराखंभा रोड पर बम धमाकों में शामिल आतंकवादियों के प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर इनको तैयार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है. ख़बरें हैं कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है। लेकिन इन लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पुलिस ने इन लोगों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल उपलब्ध कराने की अपील की है। आतंक के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में केव्स संचार भी कमर कस चुका हैं और हम देश के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील करते हैं की इस लड़ाई में हम धर्म और जाति के मसलों से ऊपर उठ कर एक साथ ये लड़ाई लड़ें।


आप सभी से अपील है कि इन संदिग्धों के बारे में कोई भी सूचना 1090 के टाल फ्री नंबर पर दे सकते हैं....


No comments:

Post a Comment

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....