एक क्लिक यहां भी...

Saturday, April 26, 2008

छा गया केव्स ......!!


विश्वविद्यालय में शुक्रवार दिनांक २५ अप्रैल २००८ को वार्षिकोत्सव प्रतिभा का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक ओर जहाँ छात्रों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं वहीं प्रतिभा २००८ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय एवं विभाग के सदस्यों के अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में लोक सभा चैनल की पूर्व मुख्य संपादक वर्तिका नंदा तथा स्टार न्यूज़ की प्रसिद्ध एंकर शाजिया इल्मी भी उपस्थित थी।


कार्यक्रम में सारे विभागों ने सराहनीय व मनोरम प्रस्तुतिया दे कर सबका मन मोह लिया। द्रश्य श्रव्य अध्ययन केन्द्र के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां दर्शको की तालियाँ और समीक्षकों की सराहना दोनों लूटने में सफल रहीं। द्रश्य श्रव्य अध्ययन केन्द्र के karyakram रहे,


  • भजन - सौरभ मिश्रा ( राधे रानी .... )

  • रूपक मंचन - 'पत्रकारिता- कल से कल तक ' ( सौरभ जैन, सौरभ मिश्रा , मौली, प्रियंका, सुयश, शुभम, महेश सिंह, हिमांशु बाजपयी, विजय गुप्ता, पूजा मिश्रा, सिमी, अंकुर, प्रतीति पाण्डेय, नेहा, प्रशांत, अखिलेश, रंजीत, तन्जीर, देविका, मयंक )

  • समूह गान - सिमी, मकरंद, मयंक, मीनू, सौरभ, ललिता ( आसमा के पार ..... )

  • गीत - मकरंद काले ( ज़िंदगी मौत न.... )

यही नही इसके अलावा विभाग के छात्रों को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया


प्रतिभाओं के आकाश में छा जाने के लिए आप सभ को CAVS संचार की ओर से हार्दिक बधाई !!


No comments:

Post a Comment

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....