उत्तर प्रदेश मे १२ अप्रैल को सम्पन हुए विधान सभा की तीन और लोक सभा की दो सीटो के लिए हुए मतदान मे बसपा ने अपना परचम लहरा दिया है। लोस की दो सीटो -खलीलाबाद और आजमगढ़ और विस की तीन सीटो -मुरादनगर ( गाजियाबाद ),बिलग्राम ( हरदोई ) और करनैलगंज ( गोंडा ) मे बसपा प्रत्यासियो ने एकतरफा जीत हासिल की। बिलग्राम सीट बसपा विधायक की मौत कर कारण जबकि बाकि दोनों सीटे जीते विधायक के सत्ताधारी दल मे शामिल होने के बाद इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। दोनों संसदीय सीटे सांसदों के दल बदल के कारण उनकी सदयस्ता रद्द होने पर खाली हुई थी। बिलग्राम ( हरदोई ) सीट पर रजनी तिवारी ने ३८०००मतों से सपा प्रत्याशी को हराया .मुरादनगर ( गाजियाबाद) और करनैलगंज ( गोंडा ) सीट पर भी बसपा प्रत्याशियों ने कम से कम १०००० मतों से जीत हासिल की। खलीलाबाद मे ६४००० और आजमगढ़ मे ५४००० मतों से सपा और भाजपा को बसपा ने पटखनी दी। इस जीत के बाद विस मे बसपा विधायको की संख्या २१५ हो गई है। लोस मे सदस्यों की संख्या १९ ही रह गई है।
ख़बर कर लिए लिंक करे-http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_4364456/
No comments:
Post a Comment