एक क्लिक यहां भी...

Friday, June 5, 2009

टी २० विश्व कप का आगाज़

आईसीसी वर्ल्ड टी20 का आगाज़ कुछ घंटो के बाद होने ही वाला है...और इसका पहला मुकाबला है मेज़बान इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच....टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन के बाद शुरु होगा इसका पहला मैच....और इस मैच के नतीजों को लेकर शायद कोई भी बहुत कयास नहीं लगा रहा होगा क्योंकि इसके नतीजे का अंदाजा शायद सभी को पहले से है....
नीदरलैंड्स जो शायद इंग्लैंड के मुकाबलें में बहुत ही कमज़ोर और कहा जाए तो अनुभवहीन टीम है...और आंकड़ों के लिहाज से देखें तो अपने 6 अंतर्राष्ट्रीय मैचों को लगातार जीतती आ रही इंग्लैंड की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है....दो ही दिन पहले हुए अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंग्लैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन करके एकतरफा मैत जीता...वो दिखाता है कि इंग्लैंड इस बार टी20 विश्वकप में अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने के मूड में तो कतई नहीं है...यही नहीं टीम को आलराउंडर ल्यूक राइट के रुप में रवि बोपारा के साथ एक शानदार ओपनर मिल गया है....राइट ने वार्म अप मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 48 गेंदों पर शानदार 75 रन बनाए और अपने साथ इंग्लैंड टीम के लिए भी भरपूर आत्मविश्वास बटोरा....
दूसरी ओर है नीदरलैंड्स की टीम...जिसके पास अगर अपने खाते में अगर ढेरों उपलब्धियां नहीं हैं तो खोने को भी कुछ नहीं है....वैसे भी अपने पिछले वार्म अप मैच में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और स्कॉटलैंड को हराया...ज़ाहिर है कि इस बात से उनके कप्तान जेरॉन स्मिथ का हौसला बढ़ा ज़रुर होगा....वैसे भी उनकी टीम को ज़रूरत बस इसी तरह की कुछ जीतों की ही है कागज़ पर ही नहीं हालिया प्रदर्शन से भी कप्तान कॉलिंगवुड की इंग्लैंड टीम आज के मैच में भारी तो लग ही रही है...
पर ज़ाहिर है कि अनिश्चितता के खेल क्रिकेट में इसका 20-20 फॉर्मेट और भी ज़्यादा अनिश्चित है....और ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इंतज़ार ज़रूर करेंगे कि न केवल मुकाबला कड़ा हो और मनोरंजन ज़्यादा

1 comment:

  1. criket ulatfer ka kahel hai, Englend ka hara kar Neetherlend ne yahi sabti kiya hai

    ReplyDelete

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....