कल शाम ७ बजे औपचारिक रूप से ज़ी न्यूज़ के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चैनल की शुरुआत कर दी गई। दरअसल यह ख़बर ज्यादा नहीं फ़ैल पायी पर कल अप्रत्याशित रूप से इस चैनल का लॉन्च कर दिया गया। ज्ञात हो की ज़ी न्यूज़ का यह बहुप्रतीक्षित चैनल बहुत दिनों से पाइप लाइन में था पर इसका लॉन्च टलता जा रहा था। कल शाम ७ बजे ज़ी न्यूज़ ने अपने स्टार एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी से इसका पहला बुलेटिन लॉन्च कराया, इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई बड़े नेता लाइव रहे और यह कार्यक्रम प्रसून जी के साथ करीब तीन घंटे लगातार चला। कार्यक्रम में ज़ी न्यूज़ के प्रधान सम्पादक सतीश के सिंह और ज़ी उत्तर प्रदेश के सम्पादक वासिन्द्र मिश्रा भी दर्शकों से रूबरू हुए। प्रसून जी के चुटीले अंदाज़ ने वाकई पहले बुलेटिन का तो समा बाँध दिया पर आगे इसका भविष्य देखना है। इस चैनल के ग्राफिक्स और ले आउट भी प्रभावशाली हैं, मोंटेज में रूमी दरवाज़ा और ताजमहल दिखते हैं......इसके प्रोमो में भी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की मिटटी की खुशबू की बात की गई है। चैनल के हेड ज़ी न्यूज़ के पूर्व आउट पुट हेड संजय पांडे और सम्पादक ज़ी के पूर्व उत्तर प्रदेश के ब्यूरो प्रमुख वासिन्द्र मिश्रा हैं। चैनल में हमारे दृश्य श्रव्य अध्ययन केन्द्र के भी कई पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी यानी कि अपने सीनिअर, साथी और जूनियर भी टीम के सदस्य हैं, उन सभी को उनके व चैनल के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं......!
सभी को उनके व चैनल के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं......!
ReplyDeleteबधाई .
ReplyDeleteऔर शभकामना सुनहरे भविष्य की