आज इराकी खेल भारत में भी खेला गया, बस खिलाडी बदल गए......एक आप भी देखें की कौन कौन खिलाडी रहे इस खेल के
दरअसल हुआ यह कि दैनिक जारण के पत्रकार जरनैल सिंह ने गृह मंत्री से ८४ के सिख दंगों में जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल पूछा था जिस पर गृह मंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया....इस पर व्यथित जरनैल सिंह ने उन पर जूतास्त्र से प्रहार कर दिया......अब सवाल यह है कि जरनैल भाई ने ग़लत किया हम मान लेते हैं पर अब सी बी आई से जुडा सवाल क्या वित्त मंत्री से पूछा जायेगा.....?(मतलब गृह मंत्री से ही पूछा गया ना तो उन्होंने जवाब क्यूँ नहीं दिया?)
बाकी बातें छोड़ दें पर जिस तरह से टाइटलर को क्लीन चिट दी गई उस मामले को न तो मीडिया ने जगह दी और ना ही बाकी दलों ने उस पर शोर मचाया .....ऐसे में जरनैल सिंह के जूते ने कम से कम ख़बर और मुद्दा दोनों उछाल तो दिए ही हैं....... ज़ाहिर है ये दंगों का दंश भोग चुके लोगों की सर्वसामान्य हताशा है !
जानकाली अपदेत कल्लें आप
ReplyDeleteचिदम्बलम वित्तमंतली नई, गिरहमंतली एं,
आपको समझने में भ्रम हुआ है....मेरे कहने का मतलब यही था कि प्रश्न का सम्बंध चिदम्बरम से ही था फिर जवाब उनको देना चाहिए था ....
ReplyDeleteक्या ब्लोग विडियो अभी ज्यादा नही हैँ
ReplyDelete