एक क्लिक यहां भी...
Saturday, March 27, 2010
ये दूरियां
अमिताभ ये भी कहा कि वो गुजरात क्या वो किसी भी राज्य का प्रचार करने को तैयार है तो हमे यह समझ मे नही आता कि क्यो बच्चन से कांग्रेसियों को नाराजगी है. खैर उनके नाराजगी की परवाह भारत की जनता नही करती है उन्हे नाराज होने दीजिए जनता इन्हे ज्यादा भाव नही देने वाली है. अब महाराष्ट्र के सीएम को दश जनपथ मार्ग से ज्यादा महाराष्ट्र की जनता की परवाह करनी चाहिए . सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्याएं महाराष्ट्र मे ही की है. 16 घंटे की बिजली कटौती महाराष्ट्र मे हो रही है.बेरोजगारी काफी बढ़ी है और वो डाउट बिहार और यूपी के बाद सबसे ज्यादा गरीबी भी महाराष्ट्र मे ही है इसलिए चौहान जी कुछ ऐसा करके दिखाये कि महाराष्ट्र की जनता आपके कार्यो से राहत की शांस ले सके ताकि भविष्य मे कभी भी आपको कापने या माथे पर से पशीना पोछने की नौबत ना आये. अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ही रहेंगे और इनकी तुलना किसी से भी नही की जा सकती हैं.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice
ReplyDelete