एक क्लिक यहां भी...

Thursday, May 1, 2008

केव्स चालीसा .... दाग दी तोप.... रख ली होप !!

आख़िर सब्र का बाँध टूट ही गया है ...... दरअसल बात है ही इतने उत्साह की कि दिल है कि मानता नहीं ! असल में विभाग के अब तक ४० लोगों का अलग अलग जगह चयन हो चुका है, ज्ञात हो कि अभी अन्तिम परीक्षा में डेढ़ महीना बाकी है तो यह निहायत ही बड़ी उपलब्धि कहलायेगी। आप माने तो ठीक ना मने तो भला ( मतलब जलने वालो के लिए ! ) भाई केव्स में सीनिअर बैच में करीब ५० लोग और उनमे से ३४ लोगों के नौकरी अभी ही हो गई सो इससे बढ़कर खुशी कि बात क्या ? पर और भी ख़बर आनी थी सो सुन लें कि अपने ३ द्वितीय सेमेस्टर के लड़को ने भी तुक्के में तीर मार दिया है और ई टीवी हैदराबाद में डेस्क पर पहुँच गए और तीन लोग पहुंचे फ़िल्म पत्रकारिता के पी जी डिप्लोमा वाले उसी जगह ! मतलब कुल जमा ४० लोगों का अब तक हो चुका है प्लेसमेंट.....



जलने वाले तो जलते हैंपर यही सच है कि यह सब हो गया है और सब लोग बढ़िया तरीके से मेहनत से और बिना जुगाड़ के लगे हैं सो भइया कोई ऊँगली उठाने से पहले सोच ले.... बवाल हो जाएगा। केव्स को लानत भेजने वाले भी आईने में अपना खूबसूरत चेहरा देख ले क्यूंकि अब उसपर वो रंगत तो रहेगी नहीं जो केव्स कि निंदा करते पर होती होगी !



फिलहाल तो डाक्टर श्रीकांत सिंह समेत सारी फैकल्टी को बधाई, आप सब को बधाई और सबसे बढ़ कर डाक्टर अविनाश बाजपेयी को बहुत बहुत धन्यवाद कि भइया बहुत धैर्य से हम सबको झेलते रहें हैं ! बधाई और शुभकामना अपने सभी चयनित साथियो को जो नए व्यावसायिक जीवन की शुरुआत करने जा रहें हैं ....... तो हिप हिप हुर्रे ...... और बोलो जय हो श्रीकांत सर की ..... बाजपेयी सर की ........ फैकल्टी की ........ हम सबकी ....... सब संतन और हरी भक्तन की और जय हो केव्स की !!!!



अभी तक नौकरी पर फिट हुए लोगों की सूची आप लोगों की पेश ऐ खिदमत है ......



केव्स पताका फहराने वाले महारथी


M.Sc. ( E.M.) IVth Sem.



  1. अतुल तिवारी ( ई टीवी मध्य प्रदेश ) ( हैदराबाद में यह सभी लोग डेस्क पर होंगे )

  2. महेश मेवाड़ा ( ई टीवी मध्य प्रदेश )

  3. नितिन शर्मा ( ई टीवी मध्य प्रदेश )

  4. सत्येन्द्र यादव ( ई टीवी उत्तर प्रदेश)

  5. रविकांत राय ( सी एन ई बी टीवी )

  6. अमृता शालिनी ( समय )

  7. शीतल शुक्ला ( दैनिक जागरण, भोपाल )

  8. पल्लवी चौहान ( ई टीवी मध्य प्रदेश )

  9. दीप्ति दधीचि ( प्रोडक्शन हाउस, गुडगाँव )

  10. जीतेन्द्र डांगे ( प्रोडक्शन हाउस, मुम्बई )

  11. विप्लव सिंह ( प्रोडक्शन हाउस, मुम्बई )

  12. वरुण गोयल ( ई टीवी, राजस्थान )

  13. ध्रुव सिंह ( टीम सी वोटर )

  14. चंदन राजपूत ( टीवी १००, दिल्ली )

  15. सुरेन्द्र शर्मा ( आउटलुक, दिल्ली )

  16. प्रेमा शर्मा ( न्यूज़ टाइम, भोपाल )

M.A.B.J. IV Sem.



  1. हरीश बरोनिया ( ई टीवी मध्य प्रदेश - डेस्क )

  2. तन्जीर अंसार ( ई टीवी मध्य प्रदेश - डेस्क )

  3. मनीष कुमार ( ई टीवी मध्य प्रदेश - डेस्क )

  4. बरुन श्रीवास्तव ( ई टीवी मध्य प्रदेश - डेस्क )

  5. सलीम रौतिया ( ई टीवी मध्य प्रदेश - स्ट्रिंगर )

  6. नवीन सिंह ( ई टीवी उत्तर प्रदेश- डेस्क )

  7. निशांत कुमार ( ई टीवी बिहार - डेस्क )

  8. सीतान्शु शेखर ( ई टीवी बिहार - डेस्क )

  9. वर्षा ठाकुर ( चैनल १ , मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ )

  10. पूनम गुप्ता ( प्रोडक्शन हाउस, दिल्ली )

  11. रश्मि कुमारी ( फोकस टीवी, दिल्ली )

  12. श्रुति तेलंग ( आर जे , माय ऍफ़ एम् , भोपाल )

  13. निशांत गौरव ( आज़ाद न्यूज़, नॉएडा )

  14. अश्विनी कुमार ( वेब दुनिया, इंदौर )

  15. सीमा सोनी ( मेट्रो मिरर डॉट कॉम, भोपाल )

  16. सुषमा कुल्म्बे ( न्यूज़ एंड व्यूज़, भोपाल )

  17. कुमार अजीत ( टीम सी वोटर, नॉएडा )

  18. रंजेश शाही ( टीम सी वोटर, नॉएडा )


P.G. Diploma in Film & Photo Journalism



  1. मनीष कुमार

  2. उमेश कुमार

  3. अशोक शाक्य


M.A.B.J & M.Sc. - E.M. IInd Sem.



  1. शचीन्द्र

  2. विजय गुप्ता

  3. महेश सिंह

1 comment:

  1. chalo bhaia meri taraf se sabko badhayee aur bhavishya ke liye shubhkamnayein

    ReplyDelete

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....