एक क्लिक यहां भी...

Wednesday, November 12, 2008

चुनाव प्रचार थमा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर आज शाम मद्धम होते होते शांत हो गया। दक्षिण छत्तीसगढ़ के संवेदनशील बस्तर इलाक़े सहित कुल 10 ज़िलों की 39 सीटों पर 14 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण की इन सीटों के लिए 383 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे।
मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे, विपक्ष के उपनेता भूपेश बघेल और मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा के चुनावी भाग्य का फैसला इसी चरण में होगा।

बस्तर जो किनाक्साली हिंसा से प्रभावित इलाका है वहाँ शहरों में तो चुनाव की चहल पहल है पर अंदरूनी इलाकों का माहौल भय से भरा है क्यूंकि माओवादियों ने चुनाव के बहिष्कार की अपील की है। इस कारण बस्तर मैं चुनाव आयोग ने विशेष इन्तेजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने बस्तर में मतदान का समय परिवर्तन करते हुए इसे सुबह आठ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक ही सीमित कर दिया है जिससे कि सूर्यास्त से पहले ही मतपेटियों को सुरक्षित वहाँ से निकाला जा सके।

1 comment:

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....