एक क्लिक यहां भी...

Friday, July 24, 2009

कलाम का अपमान या देश का ?

अमेरिकी एयरलाइन्स ने कलाम के साथ जो किया वो खेद जनक है और उस पर किसी माफ़ी नामे से काम नही चल सकता हलाँकि कलाम चाचा ने आज ये भी साफ़ किया है की उन्हें कोई माफीनामा नही मिला । ये घटना तीन महीने पूर्व की है और यदि कलाम की जगह कोई अन्य होता तो इस मुद्दे को न जाने कितना उठाता, लेकिन कलाम का व्यक्तित्व कितना सौम्य है आप अंदाजा लगा सकते हैं । अगर सरकार कानूनी कार्यवाही की बात न कहती तो अमेरिकी कंपनी शायद माफीनामे के लिए तैयार ही नही थी, उनका एक ही बयान था की ये नियमित जांच है, नियमित जांच और प्रोटोकाल के तहत की जाने वाली जांच में कोई अन्तर बाकी नही रखा गया। प्रोटोकाल उल्लंघन की ये घटना सामान्य नही है इसे गंभीरता से लिए जाना चाहिए। देश के पूर्व राष्ट्रपति के अपमान पर किसी हीले का स्थान नही बचता । इस हंगामे के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री भारत में ही थीं , क्या किसी भारतीय कम्पनी ने उनके कपड़े उतर कर नियमित सुरक्षा जांच की । या फ़िर अमेरिका में यही घटना बुश के साथ की जा सकती है ....इस पर निश्चित रूप से सोचने और कदम उठाने की ज़रूरत है ....

1 comment:

  1. sir kalam ke saath jo hua wah galat hua ek poorv rastrapti ke saath aise gatna gati ayh dukhad baat hai .. mamla kalam se juada hai lihaja netao ko bhi ek mudda mil gaya ....

    ab agar bhavisay me koi amerika se hamare yahan aaye to hame bhi uski isi tarah se talashi leni chahiye.... kab tak hum yah sab bardast karenge?

    ReplyDelete

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....