एक क्लिक यहां भी...

Friday, July 31, 2009

कब तक सहते रहेंगे अपमान........

भारत के पूर्व रास्ट्रपति कलाम के साथ अमेरिका की कांटिनेंटल एयर लाइंस के द्बारा ली गई तलाशी कोई छोटी मोटी घटना नही है .....| इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है अमेरिकी एयर लाइंस ने यह तलाशी भारतीय हवाई अड्डे में तब ली जब कलाम न्यू जर्सी की फ्लाईट पकड़ने हवाई अड्डे में पहुचे ....| चूकि यह घटना भारतीय हवाई अड्डे पर घटित हुई इस कारण इसने आम आदमी का दिल कचोट दिया है..|कम से कम विदेशी एयर लाइंस द्बारा भारतीय प्रोटोकोल के नियमो की अवहेलना इस कदर नही की जानी चाहिए थी ...| चौकाने वाली बात तो यह है यह पूरा मामला तीन महीनों से दबा रहा ...| हमारी सरकार इस वाकये पर मूकदर्शक बनी रही ..|उसने अमेरिकी एयर लाइंस पर कोई कार्यवाही नही की ॥ प्रफुल्ल पटेल भी चुप्पी साधे रहे.....|
मीडिया में मामला प्रकाश में आने के बाद पटेल को सफाई देनी पड़ी॥ वैसे यह घटना भारत से जुड़ी है अतः इस बार बवाल मचा॥| फिर मामला पूर्व महामहिम का था...| अरसे पहले हमारे कई नेता इस तरह की जांच प्रक्रियाओं से गुजर चुके है..|पूर्व रक्षा मंत्री फर्नांडीज की एक बार अमेरिका में इस तरह की तलाशी ली जा चुकी है॥| यही नही अपने सोमनाथ दा ने तो एक बार इसके चलते अपना विदेशी दौरा ही रद्द कर दिया था..|इस बार अमेरिका ने कलाम की तलाशी भारत में लेकर पूरे मुल्क को बदनाम करने की कोई कसर नही छोडी...|भारत में हमारे अधिकारियो के बीच इस तरह एक पूर्व रास्ट्रपति के साथ भद्दा व्यवहार नही किया जाना चाहिए था..|साथ ही अमेरिकी विमान कंपनी को यह मालूम होना चाहिए थाभारत में अमेरिका जैसे कानून नही चला करते है..|वैसे मामला मीडिया में आने के बाद एयर लाइंस द्बारा माफ़ी मांग ली गई है लेकिन माफ़ी से काम नही चलेगा..|वह तो कलाम का व्यक्तित्व इतना शालीन है की इतनी बेइज्जती होने के बाद भी इस मसले पर उन्होंने अपना मुह नही खोला है ...|आख़िर हम इस अपमान को कब तक सेहन करते रहेंगे??अमेरिका को किसी दूसरे देश को सिक्यूरिटी का पाठ पदाने की कोई जरुरत नही है ...| बेहतर होगा वह अपने देश में अपने कानूनों के हिसाब से चले ....|पूरा विश्व उसके अपने कानूनों से नही चलेगा....| हर देश का अपना ख़ुद का संविधान होता है ॥ बाकायदा अलग नियम कानून भी होते है...............|

1 comment:

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....