प्रिय साथियों,
आज से हमारे साथ एक मेहमान ब्लॉगर जुड़ रहा है....CAVS संचार के सभी लेखक मंडल और पाठकों से इस नए सदस्य का परिचय कराने बेहद हर्ष का विषय है। हमारे अतिथि ब्लॉगर है रुम्मान उल्ला खान। रुम्मान पिछले 5 साल से एक अपराध पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं और सम्प्रति सीएनईबी समाचार चैनल में अपराध संवाददाता के तौर पर कार्यरत हैं। रुम्मान की सामाजिक विषयों में गहरी रुचि है और अपराध पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण सामाजिक समस्याओं की गहरी समझ रखते हैं।
हम आशा करते हैं कि रुम्मान का हमारे साथ जुड़ना हमारी टीम को और बेहतर....रोचक...गंभीर और तथ्यपरक बनाएगा। रुम्मान का CAVS परिवार में स्वागत है।
स्वागत है आपका हमारे परिवार में....
ReplyDelete