एक क्लिक यहां भी...

Thursday, December 31, 2009

शुभकामनाएं.....

एक वर्ष भी बीत गया, नया वर्ष फिर आया है,
कितना खोया,कितना पाया?गणित नहीं लग पाया है।
वर्ष 2009 विदा हुआ और छोड़ गया अपनी तमाम खट्‍टी-मीठी यादें.... इस दौरान इन 365 दिनों में हम सबने सफलता के कई सुहाने सफर तय किए.... हालाँकि कुछ खोया भी और कई चुनौतियों से दो चार भी होना पड़ा..... लेकिन पिछला साल हमें नए साल के लिए कई सफलताओं से भी रूबरू करा कर गया.... और उम्मीद है कि 2010 का सूरज भी हमारे जीवन में सुख, समृद्धी, उत्साह, उमंग और उत्सव की किरणों से सजा हुआ उदित हो.... बस इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं.....
आपका अपना
महेश मेवाड़ा
Zee News छत्तीसगढ़

2 comments:

  1. आपके और आपके परिवार के लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !!

    ReplyDelete
  2. आपके लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !

    ReplyDelete

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....