हालांकि ऑस्कर पुरस्कारों में भारत के नाम पर चारों ओर स्लम डॉग मिलिनिअर की धूम रही पर इन सबके बीच भारत से जुड़ी एक और फ़िल्म ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीता। स्माइल पिंकी ने इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ संक्षिप्त डॉक्युमेंटरी के लिए ऑस्कर जीता। अमरीकी निर्देशक मैग्लिन माइलेन की यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की एक बच्ची की सच्ची कहानी है। एक बच्ची पिंकी जो बचपन से ही विदलित अधर (Cleft Lips) की समस्या से पीड़ित थी। कहानी है कि कैसे कुछ लोगों के निस्वार्थ प्रयासों से कई गरीब बच्चों की ज़िन्दगी और उनके चेहरे दोनों खूबसूरत हो रहे हैं। जैसा कि फ़िल्म ख़ुद कहती है कि यह एक सच्ची परीकथा है। फिलहाल और ज्यादा ना कहते हुए दिखा देते हैं आपको इसकी कुछ झलकियाँ, बोले तो ट्रेलर ...................एक क्लिक यहां भी...
Monday, February 23, 2009
स्माइल पिंकी की कुछ झलकियाँ ....
हालांकि ऑस्कर पुरस्कारों में भारत के नाम पर चारों ओर स्लम डॉग मिलिनिअर की धूम रही पर इन सबके बीच भारत से जुड़ी एक और फ़िल्म ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीता। स्माइल पिंकी ने इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ संक्षिप्त डॉक्युमेंटरी के लिए ऑस्कर जीता। अमरीकी निर्देशक मैग्लिन माइलेन की यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की एक बच्ची की सच्ची कहानी है। एक बच्ची पिंकी जो बचपन से ही विदलित अधर (Cleft Lips) की समस्या से पीड़ित थी। कहानी है कि कैसे कुछ लोगों के निस्वार्थ प्रयासों से कई गरीब बच्चों की ज़िन्दगी और उनके चेहरे दोनों खूबसूरत हो रहे हैं। जैसा कि फ़िल्म ख़ुद कहती है कि यह एक सच्ची परीकथा है। फिलहाल और ज्यादा ना कहते हुए दिखा देते हैं आपको इसकी कुछ झलकियाँ, बोले तो ट्रेलर ...................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ऑस्कर के लिए बधाई एवं इन झलकियों के लिए आभार.
ReplyDeleteशुक्रिया इनके लिये
ReplyDeleteमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
अच्छी झलकियां दिखाई हैं....महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..
ReplyDelete