दुनिया की शक्तिशाली एवं ताकतवर देश अमेरिका में एक नया सूय्रौदय होने जा रहा है। वह है ब्लैक क्रांति का , यह उदय व्हाइट हाउस में न केवल अमेरिकी जनता के लिए गर्व की बात है बल्कि पुरी दुनिया के लिए सुखद आश्चर्य है । मार्टिन लूठेर किंग का सपना साकार कर अमेरिकी जनता ने अमेरिका के दो सौ सालके इतिहास को तब्दील कर एक अश्वेत , अज्ञात वक्ती को श्वेत रास्त्रपति की श्रणी में ला दिया है । बरैक हुसेअन ओबाम अमेरिका के ४४ वे रास्ट्रपति के रूप में आज यानि २० जनवरी को पचीस हज़ार सुरक्षा बल के बीच भारतीय समयानुसार शाम ६.३० बजे वासिगातन के कैपेनहॉल में शपथ लेंगे । हलाकि बरैक ओबाम की पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी उथल -पुथल एवं कई मोडे घुमाने वाला रहा है ओबाम के पिता केनिया मूल के मुसलिम थे और माँ अमेरिकी मूल की इसाईओबाम का लालनपालन आपनी मौसी के यहाँ हुआ है। ओबाम की पत्नी का नाममिशेल एवं बेटी का नाम शोहेल है ।
उलेखानिये है की ओबाम अमेरिका के रास्ट्रपति एसे समय बने है जब अमेरिका पुरी तरह से मंदी के चपेट में आ चुका है , अमेरिकी अर्थवयवस्था चरमरा गई है।अमेरिका के कई बैंक दिवालिया घोषित हो चुके है। लोगो को रोजगार से निकाला जा रहा है आदी । निश्चित रूप से ओबाम का पहला कर्तव्य एवं दायित्व बनता है की अमेरिका को मंदी से निकाले और अमेरिकी अर्थवेय्वास्थ को चीन की दिवार के तरह ठोस एवं मजबूत बनाये।
बिल्कुल प्रशांत यह सूर्योदय है....
ReplyDeleteपर असली बात तो कुछ वक़्त बाद ही समझ में आएगी
अभी तो देखिये आगे आगे देखिये आगे होता है क्या
ReplyDeleteदेखिये अब आशाओं में कितने खरे उतरते हैं.
ReplyDeleteachcha lekh ! obama ka uday badlaav ka sanket hai iski kalpana martin lootha king ne ki thi
ReplyDelete