एक क्लिक यहां भी...

Thursday, August 21, 2008

पुण्य प्रसून बाजपेयी का ब्लॉग

वेब यानी कि इन्टरनेट की दुनिया की पत्रकारिता के प्रेमियों के लिए एक और उम्दा और बड़ी ख़बर है.....तमाम खांटी पत्रकारों के बाद अब मशहूर पत्रकार और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सबसे ज्यादा पहचाने चेहरों में से एक पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी ब्लोगिंग की डगर पर कदम धर दिया है। प्रसून जी को शायद ये लगता है कि उनका नाम किसी और नाम से ज्यादा चलेगा सो ब्लॉग का कोई नाम न धर के अपने ही नाम पर धर दिया .... हालांकि यह अच्छा भी है इससे नए और आलसी लोगों को इसे खोजने में आसानी होगी
ब्लोगिंग एक सशक्त मीडिया बन चुका है और प्रसून जी का भी इसमे उतर जाना इसकी गवाही देता है। प्रसूनजी के ब्लॉग की पहली पोस्ट एक बहुत ही लम्बी चौडी प्रस्तावना सी है जिसमे दुनिया की आजकल के हांल चाल ....हानि लाभ जीवन मरण का विषद वर्णन है। पहली पोस्ट कुछ लोगों को उबाऊ लग सकती है पर यकीनन वे सामग्री में विशवास नहीं करने वाले होंगे क्यूंकि पोस्ट वाकई उम्दा है। अगली दो पोस्ट उनके हाल के विदर्भ के यवतमाल के अनुभवों पर आधारित है......आगे और बहुत है क्यूंकि नया ब्लोगर तो रोज़ पोस्ट लिखता है न सो वे भी नियमित लिख रहे हैं।
हाँ अभी ब्लॉग पर एक शानदार कविता डाली है....मत रो माँ के शीर्षक से सो उसे भी पढ़े
हाँ ब्लॉग का पर एक माइक भी दीखता है जो शायद इसलिए है की प्रसून जी अपनी पहचान टीवी वाली ही रखना चाहते हैं ..... ब्लॉग का वेब एड्रेस है http://www.prasunbajpai.itzmyblog.com/

1 comment:

  1. Dear bloggers,
    eNewss.com is india blog aggregator and would invite you to join us and submit your hindi blog to our Hindi category. We are 150+ member network and showcause several language blogs.
    Best regards
    sri
    http://www.enewss.com

    ReplyDelete

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....