देखिये कुछ ऐसी ही खट्टी मीठी स्मृतियाँ २००८ की .........अलविदा २००८ क्यूंकि गया वक़्त कभी लौट कर नही आता बस उसकी याद आती है .......
जनवरी 2008
टाटा ने दिखाई सपनो की कार नैनो ....पर अभी सपना नैनो में ही
फरवरी २००८
पकड़ा गया किडनी काण्ड का मुख्य आरोपी डा अमित ..... तेवर तो देखो ज़रा !
मार्च २००८
छठे वेतन आयोग ने दी कर्मचारियों को आशाओं की लॉलीपॉप
मई २००८
आरक्षण की आग से गुर्जरों ने फूँका राजस्थान, चुनाव में भी हुआ उलटफेर
नेता क्या चाहे वोट, संसद में उछाले नोट !
सितम्बर २००८
उडीसा में चर्च के ख़िलाफ़ हिंसा, सरकार बेबस !
ज़मीन का कदम चाँद पर, भारत की शान - चंद्रयान !
नवम्बर २००८
भारतीय नौसेना ने उडाये समुद्री लुटेरों के छक्के, बार बार लगातार
दोस्तों ये था केव्स परिवार की ओर से २००८ की प्रमुख घटनाओं (भारत) का एक एल्बम ....आगे अभी और बहुत है....कल भी ....परसों भी....१० दिन तक
फिलहाल
नए साल की मुबारक एडवांस में .....!
शुद्ध ह्रदय की ज्वाला से विशवास दीप निष्कंप जलाकर
कोटि कोटि पग बढे जा रहे तिल तिल जीवन गला गला कर
जब तक ध्येय ना पूरा होगा, तब तक पग की गति ना रुकेगी
आज कहे दुनिया चाहे कुछ, कल को बिना झुके ना रहेगी
देश के नाम अपनी पाती भेजें @gmail.com पर
और
हमें नए साल पर अपने लेख, रचनाएँ भेजें cavssanchar@gmail.com पर !
achchhe tashviro ka sankln kiya hai aapne
ReplyDelete