एक क्लिक यहां भी...

Wednesday, December 31, 2008

तस्वीरों में २००८ (भारत)

साल २००८ ख़त्म होने में कुछ घंटे ही बचे हैं......तो इसे सलामी देते हुए हम लाये हैं, २००८ की कुछ ऐसी तसवीरें जिन्हें भारत हमेशा याद रखेगा.....क्यूंकि हम विशवास करते हैं कि एक तस्वीर - हज़ार अफ़साने !


देखिये कुछ ऐसी ही खट्टी मीठी स्मृतियाँ २००८ की .........अलविदा २००८ क्यूंकि गया वक़्त कभी लौट कर नही आता बस उसकी याद आती है .......


जनवरी 2008


टाटा ने दिखाई सपनो की कार नैनो ....पर अभी सपना नैनो में ही


फरवरी २००८


पकड़ा गया किडनी काण्ड का मुख्य आरोपी डा अमित ..... तेवर तो देखो ज़रा !


मार्च २००८

छठे वेतन आयोग ने दी कर्मचारियों को आशाओं की लॉलीपॉप
अप्रैल २००८

भारत ने एक साथ १० उपग्रह एक ही यान से छोड़े, विश्व रिकॉर्ड
मई २००८


आरक्षण की आग से गुर्जरों ने फूँका राजस्थान, चुनाव में भी हुआ उलटफेर
जून २००८

पेट्रोल, डीसेल में लगी आग, गैस और ज्वलनशील .... हुई मंहगी !

जुलाई २००८

नेता क्या चाहे वोट, संसद में उछाले नोट !


अगस्त २००८

नेताओं की बेशर्मी को युवाओं ने धोया....ओलंपिक में गाडे झंडे पहली बार !


सितम्बर २००८
उडीसा में चर्च के ख़िलाफ़ हिंसा, सरकार बेबस !
अक्टूबर २००८
ज़मीन का कदम चाँद पर, भारत की शान - चंद्रयान !
नवम्बर २००८

भारतीय नौसेना ने उडाये समुद्री लुटेरों के छक्के, बार बार लगातार
दिसम्बर २००८

विधानसभा चुनावों में जनता जीती, दिग्गज हारे...दिया विकास को वोट !
दोस्तों ये था केव्स परिवार की ओर से २००८ की प्रमुख घटनाओं (भारत) का एक एल्बम ....आगे अभी और बहुत है....कल भी ....परसों भी....१० दिन तक
फिलहाल
नए साल की मुबारक एडवांस में .....!
शुद्ध ह्रदय की ज्वाला से विशवास दीप निष्कंप जलाकर
कोटि कोटि पग बढे जा रहे तिल तिल जीवन गला गला कर
जब तक ध्येय ना पूरा होगा, तब तक पग की गति ना रुकेगी
आज कहे दुनिया चाहे कुछ, कल को बिना झुके ना रहेगी
देश के नाम अपनी पाती भेजें @gmail.com पर
और
हमें नए साल पर अपने लेख, रचनाएँ भेजें cavssanchar@gmail.com पर !


1 comment:

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....