एक क्लिक यहां भी...

Monday, December 8, 2008

दिग्गज हारे चुनाव, जीती जनता !

विधान सभा चुनावों में जनता ने ऐसा कमाल किया है किबड़े बड़े दिग्गज धूल चाट गए हैं, नतीजे भी कयासों से बिल्कुल उलट तो नहीं आए पर फालतू मुद्दों की हार ज़रूर दिखाते हैं। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित हो गया है तो मध्य प्रदेश में भी निजाम बदलने के आसार नहीं हैं.....यहाँ भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर है। राजस्थान में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आवश्यक मतों को प्राप्त करती दिखती है। डॉक्टर रमन सिंह की स्वच्छ छवि फिर काम कर गई है और चाउरवाले बाबा एक बार फिर मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठेंगे।
इन चुनावों में कई बड़े बड़े दिग्गज धूल चाट गए हैं। सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है उमा भारती की हार से, आश्चर्यजनक रूप से उमा भारती अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अखंड प्रताप सिंह से हार गई हैं, उधर छत्तीसगढ़ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महेंद्र करमा भी अपनी सीट गँवा बैठे हैं।

2 comments:

  1. AAPNE विषय अच्छा उठाया की अबकी चुनाव में दिग्ज्जो की हर हुई है .उमा भारती के बारे में बता दू की वह कांग्रेस के यादवेन्द्र सिंह से चुनाव हारी थी .अखंड प्रताप की तो ज़मानत ज़ब्त हो गई थी ...

    ReplyDelete
  2. अखंड प्रताप सिंह का हारना खुद दिग्गजों के हारने की श्रेणी में आता है...प्रिय मित्र...अखंड का हारना कोई घटना नहीं बल्कि ज़मानत ज़ब्त होना बड़ी बात है मा ना है वह बुरा आदमी मगर इतनी जागरुकता....लोकतंत्र की मज़बूती की बानगी है.......

    ReplyDelete

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....