एक क्लिक यहां भी...

Wednesday, March 25, 2009

चुनाव लोकतंत्र का अस्त्र....ब्लॉग एक मंच

प्रिय लेखक व पाठक साथियों,
आप सब ने अब तक इस ब्लॉग केव्स संचार को सफलता के कुछ पड़ाव तय करने में जिस तरह का योगदान और प्रोत्साहन दिया उसके लिए हम आपके ह्रदय से आभारी हैं।
साथियों जैसा की आप सब जानते हैं की देश के भाग्य के निर्धारक आम चुनाव बस आने ही वाले हैं। चुनाव लोकतंत्र का वह अस्त्र हैं जो जनता के हाथ में है, अब आप उसका सटीक उपयोग करेंगे तो वह आपके भाग्य को सूर्य सा चमका देगा और नहीं तो हमेशा के लिए अन्धकार भी पैदा कर सकता है .....एक पत्रकार या भावी पत्रकार होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम गणतंत्र के आम आदमी की आवाज़ हाकिमों तक और हाकिमों की सच्चाई आम आदमी को दिखायें.....
हम चाहते हैं हमारा ब्लॉग एक मंच बने जहां से सच सामने दिखे ! सच वो कैसा भी हो, किसी का भी हो कभी भी सामने आये....चुनाव में आम आदमी एक बार फिर मूर्ख ना बनाया जाए.....विचारों पर खुली बहस हो और आपकी ज़बरदस्त लेखनी की धार और ताक़त दुनिया भी देखे !दोस्तों इसलिए केव्स संचार पर कलम से देश को जगाने का एक छोटा सा प्रयास करना चाहते हैं, वस्तुतः प्रयास की सफलता उसके किये जाने में है ना कि उसकी प्रसिद्धि में इसलिए मेरा आप सबसे अनुरोध है कि इस श्रृंखला जिसका नाम भी आप ही हमें सुझायेंगे का हिस्सा बने और सदैव की भांति हमें अपने लेख और रचनाएँ भेजें ....
केव्स संचार पर यह अब तक की शायद सबसे बड़ी श्रृंखला होगी अतः इसका नाम भी आप ही निर्धारित करेंगे, हम चाहेंगे कि इस लोकतंत्र की शुरुआत आप ही से हो इसलिए इस श्रृंखला के लिए हमें नाम सुझाएँ cavssanchar@gmail.com पर या टिप्पणी के रूप में.....आप हमें इस मौके के लिए ले आउट, सामग्री, विषयों, मुद्दों पर एवं अन्य सुझाव भी इसी ई मेल पते पर भेज सकते हैं पर ध्यान रहे कि इसके लिए समय बहुत कम बचा है।
आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए जीवन अमृत है.....ईधन है
आपका
केव्स परिवार

No comments:

Post a Comment

गूगल बाबा का वरदान - हिन्दी टंकण औजार

ब्लॉग एक खोज ....