साथियों कल यानी कि २३ मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की बरसी है.....इसी दिन इन तीनों महानायकों को फांसी दी गई थी और आज भी इस बलिदान की ना तो कोई उपमेयता है और ना ही इसे कोई विस्मृत कर पाया है तो आइये याद करें इन महानायकों को। इस अवसर पर हमेशा कि भाँती हम आपके लिए एक वालपेपर लाये हैं जिससे कम से कम आज के दिन ये तीनों आपकी डेस्कटॉप पर रहे......इन्केलाब जिंदाबाद ...
इस वाल पेपर को आप इस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं....
shaheedon को मेरा नमन
ReplyDeleteचितायेँ याद करती हैँ यूँ भारत के शहीदोँ को ,
ReplyDeleteअमर उन जल के होते कुछ भारत के नगीनोँ को,
जीवन काम आया देश के,हवा मेँ नगमा बयाँ होगा,
वतन से यूँ जुदा होगा,अमर अफ्साना यहाँ होगा
बेहतर हो कि सांप्रदायिकता, साम्राज्यवाद, पूंजीवाद और हर तरह के अन्याय व गैर बराबरी से लड़ाई शुरू करें
ReplyDeletenaman...!
ReplyDelete