- छत्तीसगढ़ ( ९० सीटें ) १४ एवं २० नवम्बर
- मध्य प्रदेश (२३० सीटें ) २५ नवम्बर
- दिल्ली ( ७० सीटें ) २९ नवम्बर
- मिजोरम (४० सीटें ) २९ नवम्बर
- राजस्थान ( २०० सीटें ) ०४ दिसम्बर
चुनाव की घोषणा के साथ कई जगह युद्ध स्तर पर काम हो गया है जिसमे सबसे ऊपर है राजनीतिक दल पर उसके बाद नंबर आता है हम सब पत्रकारों का और विशेष तौर पर उनका जो इन राज्यों में काम कर रहे हैं। ख़ास तौर पर अपने जी छत्तीसगढ़ के साथियों को बधाई देना चाहूँगा कि उनकी बहुत दिनों की इच्छा पूरी हुई। चुनाव आयोग को बधाई दें आपकी सहालग का मौसम आ गया है.......
फिलहाल सूचना देना चाहूँगा कि केव्स संचार अगले सप्ताह २६ तारीख से ब्लॉग पर दीपावली विशेष प्रारंभ कर रहा है, आप सबसे अनुरोध है कि इस अवसर पर अपने
लेख
कवितायेँ
कहानियां और
संस्मरण
हमें भेजें ......हम चाहते हैं कि प्रकाश का पर्व हम मिलकर मनाएं .......इस विशेषांक का नाम क्या हो इस पर भी आपके विचार आमंत्रित हैं ! सर्वश्रेष्ठ नाम को पूरे दीपावली सप्ताह में उस सदस्य या पाठक के नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा ....
मयंक चुनाव पर कुछ खास लेखों का सिल-सिला शुरू करो तो अच्छा हो एक तो किस राज्य में कौन भारी कौन हल्का इस पर मंच जनमत ले साथ ही यह भी हो कि केव्स के लोग किस सरकार को ठीक मानते हैं और क्यों आदि-आदि पर कुछ नया करो सुना है तुम बडे रचनात्मक हो।।।।।।
ReplyDelete