आदरणीय पाठकों एवं CAVS के प्रिय साथियों आपको सूचित करने में हमें हर्ष हो रहा है की हमने ८ सितम्बर से १४ सितम्बर तक CAVS संचार पर हिन्दी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर हम चाहते हैं कि आप पाठक हमें cavssanchar@gmail.com अथवा mailmayanksaxena@gmail.com पर अपने लेख एवं रचनाएँ मेल करें जबकि हमारे सदस्य सीधे ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ रचनायों को हिन्दी दिवस यानी कि १४ सितम्बर को प्रकाशित किया जाएगा बाकी की रचनायों को पूरे सप्ताह विभिन्न ब्लॉग पर प्रकाशित किया जाएगा।
हम आभारी हैं उन पाठको और सहयोगियों के जो लगातार हमें प्रशंसा और प्रोत्साहन देते रहे हैं ..... हम चाहते हैं कि मातृभाषा के इस आन्दोलन में आप हमारे साथ शामिल हो।
इस अभियान में हमारे साथी हैं,
शंभू चौधरी
हिंद युग्म (http://www.hinyugm.com/)
ई पत्रिका ' कथा व्यथा ' (http://www.kathavyatha.blogspot.com/)
मेरे कवि मित्र (http://www.merekavimitra.blogspot.com/)
कवि मंच ( http://www.kavimanch.blogspot.com/ )
हिमांशु बाजपेयी
अमां यार (http://www.kavihim.blogspot.com/)
मयंक सक्सेना
ताज़ा हवा (http://www.taazahavaa.blogspot.com/)
तन्जीर अंसार
अल फतह (http://www.tanzir-ansar.blogspot.com/)
स्वप्रेम तिवारी
खबरचीलाल (http://www.khabarchilal.blogspot.com/)
निज भाषा उन्नति अहे सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को शूल
सार्थक प्रयास.
ReplyDeleteबधाई एवं शुभकामनाऐं.
--------------------
निवेदन
आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.
ऐसा ही सब चाहते हैं.
कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.
हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.
-समीर लाल
-उड़न तश्तरी