काफ़ी दिनों से हमारे कुछ पाठकों और साथियों की इच्छा थी की ब्लॉग के मुख्या पृष्ठ पर एक यूनिकोड हिन्दी टंकण का औजार ( टूल ) उपलब्ध कराया जाए तो हमने सोचा की इसके लिए हिन्दी सप्ताह से बेहतर मौका क्या होगा ...... हिमांशु कई बार फरमाइश कर चुका है सो प्रस्तुत है गूगल बाबा का हिन्दी टंकण औजार ......
इसमे आप सीधे रोमन में टंकित करके उसे हिन्दी में परिवर्तित कर सकते हैं, ये उन पाठको के लिए बहुत काम का है जो अपनी टिप्पणियाँ अभी रोमन में देते हैं ..... इस औजार के लिए हिंद युग्म के शम्भू जी का भी हार्दिक आभार !
इसका प्रयोग करने के लिए ब्लॉग के पृष्ठ के सबसे नीचे जायें और रफ़्तार के सर्च टूल के ऊपर इसे खोजें, उसके बाद इसमें टंकित करें ऐसे .....
उतना मजा नहीं आ रहा जितने की अपेक्षा है। आदर्श स्थिति तो तब होती जब टिप्पणी करने का विकल्प चुनते ही गूगल का लिप्यन्तरण औजार काम करने लगता और टिप्पणी-बक्से में सीधे हिन्दी में टंकित होती।
ReplyDeleteअनुनाद जी मैं सहमत हूँ .... अभी आप ये कर सकते है कि इस टूल बाक्स में टंकित कर के उसे कॉपी और पेस्ट कर दें..... आपकी जो इच्छा है उसके समाधान ke लिए भी हम शीघ्र प्रयास करेंगे !
ReplyDeleteइसमें एक समस्या आती रही है व थी भी कि मूल गूगल के लिप्यंतरण की तरह इस गूगल गजेट में एडिट का विकल्प नहीं आता था, न आता है.
ReplyDeleteइसके समाधान के लिए मैंने कई महीने पूर्व गूगल लिप्यन्तरण की सुविधा का एक अन्य गजेट तैयार किया था, जिसमें शब्द के एडिट का विकल्प भी गूगल के मूल सेवा के ही भाँती सुरक्षित रहता है. उसे मेरे सभी ब्लोग्स पर देख सकते है, अथवा
http://www.widgetbox.com/widget/GoogleIndicTransliterate
यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं उसका कोड.
वो आनन्द नहीं आया..शायद बारहा का अभ्यस्त हूँ, इस वजह से.
ReplyDelete